खूंटी : सहयोग विलेज में कुपोषण के कारण शनिवार को एक और शिशु रिशु परदेशी की मौत हो गयी. उसकी उम्र लगभग साढ़े चार माह थी. जानकारी के अनुसार वह सहयोग विलेज के विशेेष दत्तक ग्रहण एजेंसी में रखा गया था.
कुपोषित होने के कारण उसे 14 अगस्त को सदर अस्पताल के कुपोषण केंद्र में भर्ती कराया गया था. वहां स्वस्थ नहीं होने पर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. उसके साथ एक और बच्चे को रिम्स भेजा गया था. उसकी स्थिति भी नाजुक बतायी जा रही है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद सहयोग विलेज को सौंप दिया गया है.
चार बच्चे भेजे गये रानी चिल्ड्रेन अस्पताल
सहयोग विलेज के चार अन्य बच्चे सदर अस्पताल के कुपोषण केंद्र में भर्ती कराये गये थे. रिशु की मौत के बाद अन्य बच्चों को लेकर गंभीरता बरती जा रही है. उन्हें रिम्स की बजाय अब रानी चिल्ड्रेन अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
फिलहाल उन चार बच्चों का वहीं इलाज चल रहा है. ज्ञात हो कि गत रविवार को सहयोग विलेज की दो बच्चियों की मौत हो गयी थी. जिसमें एक बच्ची पालो टूटी के पिता प्यारन टूटी ने मौत का जिम्मेवार बाल कल्याण समिति को मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.