Advertisement
खूंटी : मुरहू में उग्रवादियों से मुठभेड़, हथियार मिले
खूंटी : मुरहू के सियांकेल जंगल में बुधवार को पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभुसहाय दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले. तलाशी मेंं पुलिस ने वहां से एके 47 के दो मैगजीन एवं 65 कारतूस, टेलीस्कोप, एक बाइक, कंबल, पिट्ठू […]
खूंटी : मुरहू के सियांकेल जंगल में बुधवार को पीएलएफआइ के एरिया कमांडर प्रभुसहाय दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं.
पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले. तलाशी मेंं पुलिस ने वहां से एके 47 के दो मैगजीन एवं 65 कारतूस, टेलीस्कोप, एक बाइक, कंबल, पिट्ठू बैग सहित दैनिक प्रयोग के कई सामान बरामद किये. इस संबंध में मुरहू थाना में मामला दर्ज किया गया है.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एरिया कमांडर प्रभु का दस्ता सियांकेल जंगल में किसी बड़ी घटनाको अंजाम देने की फिराक में जुटा है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम ज्यों ही सियांकेल जंगल पहुंची, प्रभु सहाय दस्ते की नजर पुलिस पर पड़ गयी. इसके बाद उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस टीम में ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement