Advertisement
खूंटी : सहयोग विलेज से फरार हुई दोनों बच्चियां हावड़ा में!
खूंटी : खूंटी के डुगडुगिया स्थित सहयोग विलेज के नारी निकेतन से छह अगस्त को फरार दो नाबालिग बच्चियों का सुराग मिल गया है. दोनों बच्चियां हावड़ा में हैं. दोनों ने बुधवार को संस्था के वार्डन सोसन पूर्ति को स्वयं के हावड़ा स्टेशन पर होने की बात बतायी. कहा कि वे लोग वापस जल्द आ […]
खूंटी : खूंटी के डुगडुगिया स्थित सहयोग विलेज के नारी निकेतन से छह अगस्त को फरार दो नाबालिग बच्चियों का सुराग मिल गया है. दोनों बच्चियां हावड़ा में हैं.
दोनों ने बुधवार को संस्था के वार्डन सोसन पूर्ति को स्वयं के हावड़ा स्टेशन पर होने की बात बतायी. कहा कि वे लोग वापस जल्द आ जायेगी. बच्चियों के कोलकाता के हावड़ा में होने की सूचना मिलते ही सहयोग विलेज के वार्डन ने कोलकाता चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना देकर उनको अपने संरक्षण में लेने की अपील की है. दोनों नाबालिग बच्चियां हावड़ा कैसे पहुंची, इसका खुलासा दोनों के वापस लौटने पर ही पता चल पायेगा. बहरहाल बच्चियों के ट्रेस होने से सहयोग विलेज परिवार राहत महसूस कर रहा है.
मामले में खूंटी महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज है. विदित हो कि छह अगस्त को दोनों बच्चियों के फरार होने की घटना को उपायुक्त सूरज कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. इधर बाल संरक्षण आयोग की टीम ने सहयोग विलेज का दौरा किया.
टीम ने सहयोग विलेज के सभी कॉटेज की जांच की. साथ ही नारी निकेतन में रहनेवाली बच्चियों से भी पूछताछ की. आयोग ने सहयोग विलेज में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. आयोग के सदस्यों में बबन गुप्ता, भूपेन साहू, अल्ताब खान, समीर अंसारी, शिवाजी और डॉ आशुतोष टोप्पो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement