खूंटी : खूंटी-तमाड़ रोड में गत तीन अगस्त को एक ट्रेलर में आग लगाने व चालक को जलाने के मामले में पुलिस ने माओवादी के सबजोनल सदस्य लोदरो लोहरा (गम्हरिया अड़की निवासी), एरिया कमांडर विमल लोहरा उर्फ निलेश (रायतोड़ांग), एरिया कमांडर महेंद्र मुंडा (गम्हरिया) के घरों की कुर्की जब्ती की गयी. कुर्की अड़की थाना में कांड संख्या 17/17 के तहत की गयी है. ट्रेलर व चालक को जलाने की घटना में पुलिस को उक्त नक्सलियों की सरगर्मी से तलाश है.
माओवादी के सब जोनल सदस्य लोदरो लोहरा के खिलाफ अड़की थाना में कुल 18, एरिया कमांडर विमल लोहरा के खिलाफ छह व एरिया कमांडर महेंद्र मुंडा के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं. प्रत्येक की गिरफ्तारी पर विभाग ने दो-दो लाख का इनाम रखा है.