18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी, अड़की में माओवादियों ने पंपलेट साटे

खूंटी : खूंटी स्थित कचहरी मैदान, कदमा सहित कई इलाकों में बुधवार की अहले सुबह माओवादियों द्वारा साटे गये पोस्टर और पंपलेट मिले. इसके अलावा अड़की मुख्यालय तथा अन्य क्षेत्रों में भी पंपलेट और पोस्टर सटे पाये गये. पुलिस ने सभी पंपलेट को जब्त कर लिया है़ माओवादियों ने पंपलेट और पोस्टर में तीन अगस्त […]

खूंटी : खूंटी स्थित कचहरी मैदान, कदमा सहित कई इलाकों में बुधवार की अहले सुबह माओवादियों द्वारा साटे गये पोस्टर और पंपलेट मिले. इसके अलावा अड़की मुख्यालय तथा अन्य क्षेत्रों में भी पंपलेट और पोस्टर सटे पाये गये. पुलिस ने सभी पंपलेट को जब्त कर लिया है़
माओवादियों ने पंपलेट और पोस्टर में तीन अगस्त को झारखंड बंद का आह्वान किया है़ बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद के नाम से जारी पंपलेट में माओवादियों ने सरकार के खिलाफ लोगों से एकजुट होने की अपील की है. उन्होंने पंपलेट में खूंटी सहित विभिन्न जिलों में हो रही पत्थलगड़ी का भी समर्थन किया है़.
जिक्र किया गया है कि झारखंड के कोल्हान, सारंडा, पोड़ाहाट के जंगलों में आदिवासियों द्वारा संविधान प्रदत अधिकारों को पत्थरों पर लिखकर आदिवासी समुदाय के चेतना का विकास किया जा रहा है. इस पत्थलगड़ी आंदोलन को देशद्रोह बताकर सरकार उसके नेताओं की गिरफ्तार कर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें