Advertisement
खूंटी : सरकार पत्थलगड़ी में लिखी गलत बातों के खिलाफ : नीलकंठ सिंह मुंडा
खूंटी : मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा पत्थलगड़ी हुए गांव कुदाडीह भी गये. गांव में जहां पत्थलगड़ी की गयी है, ठीक उसके सामने ही ग्रामीणों के साथ बैठक की़ कहा कि सरकार पत्थलगड़ी के विरोध में नहीं है बल्कि पत्थलगड़ी में जो गलत बातें लिखी गयी है, उसके खिलाफ है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने […]
खूंटी : मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा पत्थलगड़ी हुए गांव कुदाडीह भी गये. गांव में जहां पत्थलगड़ी की गयी है, ठीक उसके सामने ही ग्रामीणों के साथ बैठक की़ कहा कि सरकार पत्थलगड़ी के विरोध में नहीं है बल्कि पत्थलगड़ी में जो गलत बातें लिखी गयी है, उसके खिलाफ है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से आजादी के लिए ही लड़ाई लड़ी थी़
हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं. जबकि पिछले दिनों घाघरा में कुछ लोगों ने आधार कार्ड जला कर कहा कि हम आजाद हो गये. क्या हमलोग गुलामी में जी रहे थे़ मंत्री ने कहा कि बाहर से आकर लोग दूसरों को सरकारी सुविधाएं नहीं लेने के लिए कहते हैं जबकि वे खुद सरकारी सुविधाअों का लाभ उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण का भी विरोध किया जा रहा है. इससे हमारी आनेवाली पीढ़ी बर्बाद होगी. डीसी सूरज कुमार ने कहा कि कुदाडीह सहित कुछ गांवों में बिजली का टावर नहीं लगने दिया जा रहा है़. ग्रिड बन कर तैयार है सिर्फ टावर नहीं लग पाने के कारण काम अधूरा है़
उन्होंने ग्रामीणों से टावर लगाने में सहयोग करने की अपील की़ इस पर ग्रामीण टावर लगाने के लिए तैयार हो गये. हालांकि उन्होंने बिजली को लेकर हो रही समस्याओं को भी रखा़. कहा कि बिजली कटने पर एक महीने तक नहीं आती है. ग्रामीणों ने बताया कि सागा से बुरजू सड़क बने छह माह भी नहीं हुए व सड़क खराब हो गयी है. इसमें काम करनेवाले मजदूरों की मजदूरी भी बकाया है़
मंत्री ने इस समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया़ डीसी ने बताया कि गांव में सर्वे किया जा रहा है़ इसके बाद कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा़ मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया गया़ साथ ही कई अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement