28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण बिल को लागू नहीं होने देंगे

खूंटी : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध, कोचांग में गैंगरेप में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को भाकपा(माले) ने अड़की में एक सभा की. इसकी अध्यक्षता गुरूवा मुंडा ने की. सभा में राज्य कमेटी के सदस्य गौतम मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण बिल […]

खूंटी : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध, कोचांग में गैंगरेप में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को भाकपा(माले) ने अड़की में एक सभा की. इसकी अध्यक्षता गुरूवा मुंडा ने की. सभा में राज्य कमेटी के सदस्य गौतम मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण बिल के संशोधन की आड़ में आदिवासियों को जल, जंगल एवं जमीन से बेदखल कर पूंजीपतियों व कॉरपोरेट सेक्टर को लाभ पहुंचाने की मंशा पाले है. अड़की प्रखंड बिरसा मुंडा की उलगुलान की भूमि है. यहां किसी भी कीमत पर उक्त बिल को लागू नहीं होने दिया जायेगा. सभा में राम सिंह मुंडा, धनो मुंडा, यादुराय मुंडा, गुलाब मुंडा, शनिका मुंडा, लीलो देवी, फूलमनी देवी, सोनामनी देवी, चंचला देवी, भरत मुंडा आदि मौजूद थे.

झारखंड बंद रहा
सफल : कालीचरण
तमाड़. तमाड़ के पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने कहा कि झारखंड बंद पूर्ण रूप से सफल रहा. इस सफल प्रयास के लिए उन्होंने तमाड़, बुंडू और अड़की के सभी व्यवसायी, सवारी बस के मालिक, गुमटी मालिक, ठेलावाला आदि को बंद को सफल बनाने में मदद करने के लिए आभार जताया.
बिचना में दो घंटा
मुख्य पथ जाम
बंद के दौरान बिचना के समीप विपक्ष के लोगों ने दो घंटा तक खूंटी-तोरपा मुख्य पथ को जाम कर दिया. पुलिस पहुंची व ग्रामीणों का सड़क जाम हटवाया.
कर्रा : बंद का रहा
व्यापक असर
कर्रा. प्रखंड में बंद का व्यापक असर देखा गया. छोटी-बड़ी सभी वाहनों का परिचालन बंद रहा. कर्रा, लोधमा, गोविंदपुर, जम्हार, बिरदा, जलटंडा व बिनगांव चौक की सभी दुकानें बंद रही. बंद के दौरान करीब 22 पड़हा मुंडा पहान, विपक्षी दल के कार्यकर्ता व ग्रामीण परंपरागत हथियार तीर-धनुष, लाठी डंडा, तख्ती, बैनर लेकर सड़क पर उतर कर भूमि अधिग्रहण के बिल का विरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें