खूंटी : स्त्री स्वाभिमान सेंटर का उद्घाटन बुधवार को बालिका आवासीय विद्यालय कुंदी में आइटीडीए निदेशक भीष्म कुमार व जिला कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग ने संयुक्त रूप से छात्राओं के बीच पैड वितरण कर किया. महिलाओं के उपयोग होनेवाले सेनेटरी नैपकिन पैड का निर्माण खूंटी के प्रज्ञा केंद्र संचालक अभिषेक कुमार व तोरपा रोड निवासी की महिलाएं कर रही हैं. निदेशक आइटीडीए ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन पैड का निर्माण व कारोबार के साथ स्वच्छ भारत मिशन को गति देने तथा लड़कियों व महिलाओं को इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को इस कारोबार से जोड़ कर रोजगार उपलब्ध कराने पर बल दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन पैड प्रत्येक महिलाओं के लिए जरूरी है. इसके नियमित उपयोग से सवाइल कैंसर, पेट दर्द, इंफेक्शन आदि कई तरह की बीमारियों से बचाव किया जा सकता है. जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ने कहा कि बाजार में मिलनेवाला पैड से कई गुना सस्ता व पर्यावरण के अनुकूल है. इसे इस तरह बनाया गया है कि पानी या मिट्टी कहीं भी घूल जाता है. इस कार्य में प्रज्ञा केंद्र संचालक ने 10 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है. साथ ही प्रत्येक महीना ढाई से तीन हजार रुपये की आमदनी महिलाओं को हो रही है. इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, डीपीआरओ रोहित कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.