खूंटी : पंचघाघ जलप्रपात, दशम फाल, हुंडरू, जोन्हा, सीता फॉल और हिरणी फॉल में कार्यरत पर्यटन मित्रों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिला है़ इसके कारण पर्यटन मित्रों के सामने आर्थिक तंगी आ गयी है़
मानदेय नहीं मिलने को लेकर पर्यटन मित्रों ने जेटीडीसी कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है़ बुधवार को पंचघाघ जलप्रपात परिसर में पर्यटन मित्रों ने बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी कर्तव्यनिष्ठा और जिम्मेवारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. डूबते पर्यटकों को वे जान पर खेल कर बचाते हैं. इसके अलावा पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा की भी व्यवस्था करते हैं. इसके बाद भी कंपनी उन्हें अपना स्थायी कर्मचारी नहीं मानती है़ बैठक में पंचघाघ जलप्रपात में बंद पड़े निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की गयी. पर्यटन मित्रों ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा पंचघाघ में फूड कियोस्क, शॉपिंग कियोस्क, सूचना केंद्र, चेजिंग रूम, गजिबो, वाच टावर, चिल्ड्रेन पार्क, गेट वे, बाथरूम, पुलिस पोस्ट आदि का निर्माण कार्य शुरू किया गया था़ वह भी पिछले कई महीने से बंद है़ अधूरा निर्माण कर छोड़ देने से पंचघाघ की सुंदरता भी खराब हो गयी है़
बैठक में राजकिशोर प्रसाद, देवेंद्र सिंह, सोहन बेक, बालेश्वर बेदिया, योगेश्वर अहीर, लोसा पूर्ति, राजेंद्र महतो, नंदराय पूर्ति, राजेश बेदिाया, कांडे मुंडा, हरेंद्र महतो, प्रदीप महतो, धर्मदास बोदरा, सनिका मुंडा सहित अन्य शामिल थे़