कर्रा : खूंटी पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा रविवार को कर्रा थाना का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने सभी अधिकारियों व जवानों के कार्य व टर्न आउट देखा. एसपी जवानों का कार्य बेहतर पाये जाने पर सभी को 200-200 रुपये अवार्ड देकर सम्मानित किया. उन्हाेंने सभी एएसआइ को लंबित केस को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं थाना के कार्य भी संतोषजनक पाया. चौकीदारों का परेड लिया गया एवं फरारी व दागी केस से संबंधित जानकारी ली.
अवैध शराब विक्रेताओं को चिह्नित कर थाना प्रभारी को सूचना देने कि बात कही. एसपी ने साथ ही थाना परिसर व मेस की साफ-सफाई, वाहनों व मोटरसाइकिल के रख-रखाव, थाना परिसर में लगे फलदार पौधे का घूम कर जायजा लिया. थाना प्रभारी को सप्ताह में एक दिन रविवार को सभी कर्मियों को श्रमदान करके थाना परिसर कि साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने कर्रा थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता को अच्छे कार्य व पीएलएफआइ गिरोह के एरिया कमांडर मैना उरांव के साथ तीन अपराधियों के मारे जाने के बाद अभियान में शामिल सभी पदाधिकारियों का नाम राष्ट्रपति वीरता पुुरस्कार के लिए अनुशंसा करने की बात कही.
एसपी ने समय-समय पर कर्रा पुलिस को पुरस्कार व राशि दिये जाने की बात कही. मौके पर एसडीपीओ तोरपा नजीर अख्तर, प्रोबेसन डीएसपी वरुण राज, आशुतोष सत्यम, सीआइ सरोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, एएसआइ कौशर खान, बसंत राम, शालिग्राम दास, गीता कुमारी, बसीर खान के अलावे सभी पदाधिकारी, जवान व चौकीदार उपस्थित थे.