21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइडिंग खुलने के बाद उत्पन्न समस्याओं पर की गयी चर्चा

राजधर साइडिंग में प्रभावित ग्रामीणों की हुई बैठक पिपरवार : रेल अधिकारियों के साथ सीसीएल सीएमडी के पिपरवार आगमन पर पिपरवार के राजधर साइडिंग में कासीम उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में साइडिंग प्रभावित ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में राजधर साइडिंग से प्रभावित होनेवाले ग्रामीणों ने साइडिंग खुलने के बाद उत्पन्न समस्या व ग्रामीणों की […]

राजधर साइडिंग में प्रभावित ग्रामीणों की हुई बैठक

पिपरवार : रेल अधिकारियों के साथ सीसीएल सीएमडी के पिपरवार आगमन पर पिपरवार के राजधर साइडिंग में कासीम उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में साइडिंग प्रभावित ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में राजधर साइडिंग से प्रभावित होनेवाले ग्रामीणों ने साइडिंग खुलने के बाद उत्पन्न समस्या व ग्रामीणों की बुनियादी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में सीएमडी को देने के लिए सात सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया. कासिम उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीसीएल सीएमडी को सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
सीएमडी को सौंपा सात सूत्री ज्ञापन
साइडिंग से प्रभावित ग्रामीणों ने सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन में राजधर साइडिंग को सुचारू रूप से संचालन के लिए नियमित कोयला उपलब्ध कराने, एक नंबर प्लेटफार्म पर रोशनी की व्यवस्था करने, साइडिंग कर्मियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने, बहेरा, राजधर व कनौदा के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने, साइडिंग में स्प्रींकलर लगा कर धूलगर्द पर नियंत्रण करने व साइडिंग की सुरक्षा चाक-चौबंद करने की मांग शामिल है. मौके पर जुल्फान, राजेंद्र उरांव, सुरेश गंझू, विजय उरांव, शंकर साव, गणेश टाना भगत, शिवचरण, फैयाज खान, देवेंद्र गंझू, सरवर आलम, अवध कुमार ठाकुर, त्रिभुवन महतो, मोती लाल, हरिजन ठाकुर, जसीम, संतोष लाल, भगीरथ टाना भगत, अब्दुल्ला, असगर, जिलानी, चतुरगुण भुइयां आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें