22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना की पूर्णता पर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का अधिकार ग्रामसभा को मिले

ग्राम प्रधानों की बैठक हुई तमाड़ : प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधानों की बैठक की गुरुवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ मारुति मिंज ने की. बैठक में गांव के विकास के लिए ग्राम प्रधानों की भूमिका, समस्या और समाधान पर चर्चा की गयी. ग्राम प्रधान अध्यक्ष यदुगोपाल सिंह मुंडा ने कहा कि पंचायत के हर कार्य […]

ग्राम प्रधानों की बैठक हुई

तमाड़ : प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधानों की बैठक की गुरुवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ मारुति मिंज ने की. बैठक में गांव के विकास के लिए ग्राम प्रधानों की भूमिका, समस्या और समाधान पर चर्चा की गयी. ग्राम प्रधान अध्यक्ष यदुगोपाल सिंह मुंडा ने कहा कि पंचायत के हर कार्य की पूर्णता पर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का अधिकार ग्रामसभा को होना चाहिए. ग्रामसभा द्वारा चयनित योजना को ही पंचायत में लागू करना चाहिए. प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजना की सूची ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराना चाहिए. ग्राम प्रधान जगन्नाथ मानकी ने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम प्रधानों को नजरअंदाज किये जाने पर नाराजगी जतायी.
उन्होंने हर काम में बीडीओ से सहयोग की अपील की. साथ ही ग्राम प्रधानों को उचित मानदेय देने के लिए सरकार से मांग की. वहीं ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह मुंडा ने सभी ग्राम प्रधानों को अपने हक और अधिकार लेने के लिए खुद को जागरूक होने की बात कही. कहा कि पत्थलगड़ी जैसे गलत संवैधानिक परंपरा कम से कम तमाड़ प्रखंड में पनपने नहीं देने की बात कही. उन्होंने बीडीओ से प्रत्येक ग्राम प्रधानों को प्रखंड के हर योजनाओं की जानकारी देने की अपील की.
बीडीओ ने हर कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य में ग्राम प्रधानों को मदद की अपील की. बैठक का संचालन यदुगोपाल सिंह मुंडा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विमल पातर ने किया. बैठक में ग्राम प्रधान यदूगोपाल सिंह मुंडा, विमल पातर, लक्ष्मण सिंह मुंडा, जगन्नाथ मानकी, हरापन सिंह मुंडा, शिवलोचन सिंह मुंडा, दुर्गा प्रसाद सिंह मुंडा, गंगाधर सिंह मुंडा, छुटुराम पातर, विष्णुपद महतो, सुमित्रा देवी, उत्तरा देवी, बुधराम महली सहित सैकड़ो ग्राम प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें