डीसी ने राजस्व संग्रहण की अद्यतन समीक्षा की
Advertisement
सभी विभाग राजस्व वसूली बढ़ायें : डीसी
डीसी ने राजस्व संग्रहण की अद्यतन समीक्षा की खूंटी : उपायुक्त खूंटी सूरज कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक हुई. नगर पंचायत की समीक्षा में डीसी ने नगर पंचायत द्वारा कर वसूली बढ़ाने व कचरा निस्तारण, अतिक्रमण, मार्केट कॉम्प्लेक्स एवं पार्किंग आदि में राजस्व संग्रहण के साथ नियमपूर्वक फाइन करने को कहा. […]
खूंटी : उपायुक्त खूंटी सूरज कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक हुई. नगर पंचायत की समीक्षा में डीसी ने नगर पंचायत द्वारा कर वसूली बढ़ाने व कचरा निस्तारण, अतिक्रमण, मार्केट कॉम्प्लेक्स एवं पार्किंग आदि में राजस्व संग्रहण के साथ नियमपूर्वक फाइन करने को कहा. कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर वाहनों के निर्धारित स्टैंड में ही रोकने एवं यात्री उठाना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को खूंटी में संचालित वाहन मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें वाहनों से संबंधित सभी कागजात को अद्यतन करा लेने काे कहा.
15 जून से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने की बात कही. वाहन चेकिंग में कागजात नहीं पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंडित किया जायेगा. विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होंने बकाया बिलों की वसूली एवं बिजली चोरी करनेवालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. समीक्षा में नीलाम पत्र पदाधिकारी को सर्टिफिकेट केस करने को कहा. जिला मत्स्य पदाधिकारी को तालाबों की बंदोबस्ती करने तथा राजस्व संग्रहण में लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने को कहा. बैठक में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement