खूंटी : झामुमो जिला कमेटी ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने की. धरना में जुबेर अहमद ने कहा कि भाजपा राज्य में शासन के नाम पर गरीबों का दोहन कर रही है. चतरा व गिरिडीह में भूख से दो महिलाओं की मृत्यु राज्य सरकार की विफलता का प्रमाण है. सरकार अविलंब मृत परिवार के परिजनों को मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में लगातार डीजल, पेट्रोल, रसाेई गैस, बिजली के मूल्य पर वृद्धि कर महंगाई को बढ़ावा दे रही है. इसका दुष्परिणाम आगामी चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा.
झामुमो महिला जिलाध्यक्ष स्नेहलता कंडुलना ने कहा कि रिम्स में डॉक्टर व नर्सो के हड़ताल के कारण गत दिन 26 रोगियों की मौत हो गयी. इसका सरासर दोषी राज्य सरकार है. सरकार में कानून नाम की कोई चीज है तो दोषी डॉक्टर व नर्सों पर विभाग कार्रवाई करे. जिला उपाध्यक्ष मकसूद अंसारी ने कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इस सरकार में गरीबों का विकास कभी होनेवाला नहीं है. मांगों के बाबत राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीसी को सौंपा गया. धरने में बैठनेवालों में भोलानाथ लाल, चंद्र प्रभात मुंडा, शनिका मुंडा, गुलशन मुंडा, कैलाश मुंडा, सोनाराम यादव, उषा धान, जगन्नाथ मानकी, उदय तोपनो, शंकर सिंह मुंडा, आदित्य महतो, मुजीर अंसारी, देवगी मुंडू, रोशन तोपनो, मरकूस तोपनो, संतोष भगत, सुनील चौधरी, सिमोन भेंगरा, ताराचंद मुंडा आदि मौजूद थे.