पतरातू : प्रखंड के जयनगर में कांग्रेस के बैनर तले विस्थापितों की बैठक हुई. बैठक में प्रशासन से मांग की गयी कि बलकुदरा में माइंस खोलने के पहले विस्थापितों को स्थापित किया जाये. माइंस के 15 किमी दायरे में आनेवाले क्षेत्र में विकास का कार्य कराया जाये.
इस संबंध में 23 मई को बरका-सयाल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में कमेटी का गठन किया गया. इसमें संरक्षक रूस्तम अंसारी, इरसाद अंसारी, राजकुमार पांडेय, शिवचरण ठाकुर, सज्जाद अंसारी, आलम अंसारी, एस अंसारी, राजेश राम, सरफराज अहमद, नरेश राम, अब्दुल अंसारी, तुलसी राम समेत सदस्यों में मुस्ताक अंसारी, अरुण राम, नरेश ठाकुर, खुर्शीद अंसारी, सूरज पांडेय, परवेज अंसारी, कृष्णा मुंडा, दिलीप रजक, सुबोध अंसारी, एस अंसारी, डब्लू प्रजापति, सहवाद अंसारी व रंजीत सिंह का चयन किया गया. अध्यक्षता राजकुमार पांडेय ने की व संचालन सरफराज अहमद ने किया.