भुरकुंडा : स्वर्णकार संघ पतरातू प्रखंड ने आर्थिक सहयोग देते हुए एक गरीब युवती की शादी करायी है. कुरसे गांव की ममता कुमारी की शादी के लिए संघ ने आर्थिक सहयोग समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करायी थी. पूरे विवाह के दौरान संघ के लोग सक्रिय दिखे. क्षेत्र में संघ के इस कार्य की लोगों ने काफी सराहना की है.
विवाह के मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश सोनी, उदय स्वर्णकार, गणोश स्वर्णकार, कृष्णा सोनी, महेश सोनी, कैलाश सोनी, संतोष सोनी, विनोद सोनी, दिनेश सोनी, अशोक सोनी, अनिल सोनी, देवेंद्र सोनी, राजदेव, उमेश, लखन, शत्रुघ्न आदि उपस्थित थे.