मुरी : हिंडालको मैदान में खेले जा रहे सामू प्रीमियर लीग में मंगलवार को खेले गये मैच में यंग चैलजर्स ने भारत सुपर सीमेंट को 48 रनों से हराया. यंग चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बनाये. टीम के कप्तान संजय साहू ने 19 गेंद पर 27 रन बनाये.
यंग चैलेंजर्स की ओर से पूर्व उमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो भी खेल रहे हैं. जवाब में उतरी भारत सुपर सीमेंट की पूरी टीम 101 ओवर में सभी विकेट खोकर 57 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच यंग चैलेंजर्स के कप्तान संजय साहू बने. पुरस्कारों का वितरण प्रमुख कमलनाथ मांझी, अंचल निरीक्षक मदन मोहन माली व ब्रजेश प्रसाद ने किया. मौके पर राजेश गोस्वामी, मिराज अली, अनवर हुसैन, सिंटु कुमार, पवित्रो मित्र, मो बसीर, एस चक्रवर्ती व राजेश महतो समेत सहित अन्य मौजूद थे.