21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल का संचय कर हरित क्रांति लायें, गांवों के विकास से ही होगा राज्य का विकास : सीएम रघुवर दास

मेराल गांव में जल संचयन पखवारा का मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन उदघाटन खूंटी : मुरहू के मेराल गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लोगों की सहभागिता के बिना राज्य का विकास नहीं हो सकता है. इसी सोच को लेकर अब विकास का पैसा सीधे ग्रामीण विकास समिति […]

मेराल गांव में जल संचयन पखवारा का मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन उदघाटन
खूंटी : मुरहू के मेराल गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लोगों की सहभागिता के बिना राज्य का विकास नहीं हो सकता है. इसी सोच को लेकर अब विकास का पैसा सीधे ग्रामीण विकास समिति को जायेगी, ताकि राशि का समुचित उपयोग हो. बिचौलियों व भ्रष्टाचार का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहे. अच्छा काम करके दिखायेंगे, फिर विकास की राशि की दूसरी किस्त दी जायेगी.
श्री दास ने कहा कि केवल सरकारी तंत्र के प्रयास से विकास की कामना नहीं हो सकती है. विकास चाहिए, तो ग्रामीणों को भी इसमें आगे आना होगा. गांवों में हरित क्रांति लाने में किसान आगे आयें, सरकार सदैव आपके साथ है.
पत्थलगड़ी करनेवाले और धर्म परिवर्तन कराने वालों पर बरसे सीएम : सीएम रघुवर दास जिले में पत्थलगड़ी करनेवाले और धर्म परिवर्तन कराने वालों पर जमकर बरसे. कहा कि कुछ लोग गरीब को और गरीब बनाना चाहते हैं. आदिवासी महासभा के अध्यक्ष रहे विजय कुजूर को लेकर कहा कि खुद शिपिंग कॉरपोरेशन में नौकरी कर सकता है.
लेकिन, गांव का बच्चा पढ़ लिखकर आगे नहीं बढ़ सकता है. यह कौन सी संविधान की व्याख्या है. ऐसे लोगों को सरकार नहीं छोड़ेेगी. उन्होंने कहा कि यहां जो अदृश्य शक्ति है, उसे भी चेतावनी दे रहा हूं, गरीब का पीछे से चोटी मत काटो, सामने आओ. हिम्मत है, तो सामने आकर बहस करो. उन्होंने पूछा कि कितने लोगों का धर्म परिवर्तन किया, क्या इससे गरीब का जीवन बदला.
हम सभी धर्म का आदर करते हैं, लेकिन धर्म के नाम पर बिरसा मुंडा की संस्कृति को नष्ट करने वाली अदृश्य शक्ति पर पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि अपने धर्म का प्रचार करें, लेकिन इसकी आड़ में गलत काम करोगे, तो हमने कानून बना दिया है. दोषियों के लिए होटवार जेल ही जगह है. उन्होंने आगे कहा कि छल-कपट से हमारी संस्कृति को नष्ट करने की इजाजत हमारा संविधान नहीं देता है और हम संविधान की हर हाल में रक्षा करेंगे.
आरोप लगाने वालों के हाथ में विकास की लिस्ट थमा दूंगा : मुंडा
ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जिले का जितना विकास हुआ, उतना आजादी के 70 सालों में भी नहीं हुआ. कुछ लोग कहते हैं कि विकास नहीं हुआ है. वे सामने आयें, मैं विकास का लिस्ट उन्हें थमा दूंगा. खूंटी जिला जल्द विकास में अव्वल होगा. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह, विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि राज्य लगातार प्रगति पर जा रहा है. तभी विकास के मामले में झारखंड देश में दूसरे स्थान पर है. मौके पर कृषि सचिव पूजा सिंघल, कृषि निदेशक रमेश घोलप, डीआइजी एवी होमकर, आयुक्त अशोक चंद्र मिश्र, डीसी सूरज कुमार, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीपीओ रणवीर सिंह, शहीद जावरा मुंडा की पत्नी झिंगी देवी सहित अन्य उपस्थित थे़
पांच-पांच किसानाें की इस्राइल ले जायेगी सरकार
शहीद जावरा मुंडा के गांव मेराल स्थित सोना पोखरा से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जल संचयन पखवारा का उदघाटन किया. इसके बाद गांव में आयोजित समारोह में जिले भर में होनेवाले 72 तालाबों के जीर्णोद्धार योजना का ऑनलाइन उदघाटन किया. झारखंड के मात्र 13 प्रतिशत भू-भाग में सिंचाई होती है. इसे देखते हुए सरकार जल संरक्षण करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि इस्राइल में कम पानी में ज्यादा सिंचाई की तकनीक अपनायी जाती है. इसे देखने के लिए राज्य सरकार हर जिले से पांच-पांच किसानों को इसराइल ले जायेगी. कहा कि राज्य में ग्राम विकास समिति और आदिवासी विकास समिति का गठन किया जा रहा है. समिति को राज्य सरकार द्वारा विकास कार्य के लिए पांच लाख रुपये दिये जायेंगे.
इस समिति के गठन से मुखियाओं के अधिकारों में कोई कटौती नहीं होगी. उन्होंने समितियों को 10 दिन के अंदर चार-पांच योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया. इसके लिए जून से राशि दी जायेगी. आने वाले दिनों में हर गांव में अखाड़ा भी बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास में झारखंड दूसरे स्थान पर है. हम जल्द ही पहले स्थान पर आ जायेंगे. इससे पहले उन्होंने शहीद जावरा मुंडा की समाधि स्थल पर जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में कई लाभुकों के बीच सोयल हेल्थ कार्ड व पंप सेट का वितरण किया गया़
जावरा मुंडा की समाधि स्थल का निर्माण करने का निर्देश
जल संचयन पखवारा के उदघाटन करने मेराल गांव पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास सबसे पहले शहीद जावरा मुंडा के समाधि स्थल पर पहुंचे. उन्होंने जावरा मुंडा के चित्र व समाधि पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने पूछा कि समाधि स्थल का निर्माण क्यों नहीं किया गया है.
इस पर डीसी सूरज कुमार ने कहा कि कल से ही काम शुरू कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाधि स्थल का बाउंड्री भी करायी जाये. इधर, जावरा मुंडा की पत्नी झिंगी देवी ने कहा कि दो वर्ष पहले इसकी घोषणा की गयी थी, लेकिन कुछ नहीं किया गया. बच्चों की शिक्षा को लेकर भी कोई पहल नहीं की गयी.
कैसे होगा सरकारी एवं निजी तालाबों का जीर्णोद्धार
योजना के तहत एक से पांच एकड़ तक के सरकारी व निजी तालाबों का मशीनों से गाद निकाला जायेगा. न्यूनतम गहराई 10 फीट तक की जायेगी.
परकोलेशन टैंक व डीप बोरिंग की योजना
योजना के अनुसार वर्षा जल संग्रहण व भूगर्भ जल में वृद्धि करने के लिए निर्धारित आकार का टैंक का निर्माण जायेगा. कृषकों की माॅनसून पर निर्भरता को कम करने के लिए डीप बोरिंग का निर्माण करने की योजना है. कृषि योग्य भूमि से सिंचाई सुविधा का विस्तार कर बहुफसली कृषि को बढ़ावा दिया जाना भी है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 2707 परकोलेशन टैंक व डीप बोरिंग निर्माण किये जाने का सरकार का लक्ष्य है.
तालाबों का चयन
निर्धारित लक्ष्य में से 75 प्रतिशत तालाब का जीर्णोद्धार, गहरीकरण संबंधित क्षेत्र के विधायक, जबकि 25 प्रतिशत तालाब का जीर्णोद्धार व गहरीकरण ग्राम सभा द्वारा चयनित योजनाओं से संबंधित जिले के उपायुक्त के अनुमोदन प्राप्त कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा.
राज्य में 2000 तालाबाें का जीर्णोद्धार किया जायेगा
झारखंड में गुरुवार से जल संचयन पखवारा शुरू हो गया, जो सात जून तक चलेगा. इस क्रम में झारखंड में कुल 2000 सरकारी व निजी तालाबों का जीर्णोद्धार का कार्य होगा. संचित जल का उपयोग बाद में किसान खेती के लिए कर सकेंगे. क्षेत्र में हरित क्रांति लाने का प्रयास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें