Advertisement
पत्थलगड़ी के नाम पर लोगों को भड़कानेवाला खूंटी से गिरफ्तार
खूंटी : पत्थलगड़ी के नाम पर लोगों को भड़काने, संवेदकों से रंगदारी मांगने व अन्य आरोपों के नामजद अभियुक्त जोगन संगा जिलिंगा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अश्विनी सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मामलों का फरार आरोपी जोगन संगा खूंटी के नेताजी चौक के करीब मौजूद है. एसपी […]
खूंटी : पत्थलगड़ी के नाम पर लोगों को भड़काने, संवेदकों से रंगदारी मांगने व अन्य आरोपों के नामजद अभियुक्त जोगन संगा जिलिंगा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अश्विनी सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मामलों का फरार आरोपी जोगन संगा खूंटी के नेताजी चौक के करीब मौजूद है. एसपी ने टीम गठित की और त्वरित कार्रवाई की. पुलिस को देख अपराधी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
खूंटी के आठ गांवों में 27 को होगी पत्थलगड़ी
खूंटी जिला के आठ गांवों में 27 मई को पत्थलगड़ी किये जाने की खबर है. जिन गांवों में पत्थलगड़ी की जायेगी उनमें हाकाडुआ, ओमटो, हाबुइडीह, टोटादाग, सुकनडीह, कुरकुटा, बोंगमद, लोबोदाग शामिल हैं. पत्थलगड़ी के बाद हाकाडुआ ओमटो के बीच बगीचे में आमसभा होगी. इसे लेकर हातु दुनुब हाकाडुआ की ओर से आमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement