27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनके एरिया को करेंगे पुनर्जीवित : राव

डकरा : एनके एरिया को पुनर्जीवित करने की जरूरत है. इस बड़े लक्ष्य पर काम करने के लिए सामूहिक श्रम और सहयोग की जरूरत होगी. हम अपनी इस भावना से एनके एरिया के सभी श्रमिक संगठन, राजनीतिक संगठन प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर, ग्रामीण, विस्थापित, प्रभावित, असंगठित मजदूर, ठेकेदार व आम लोगों को अवगत […]

डकरा : एनके एरिया को पुनर्जीवित करने की जरूरत है. इस बड़े लक्ष्य पर काम करने के लिए सामूहिक श्रम और सहयोग की जरूरत होगी. हम अपनी इस भावना से एनके एरिया के सभी श्रमिक संगठन, राजनीतिक संगठन प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर, ग्रामीण, विस्थापित, प्रभावित, असंगठित मजदूर, ठेकेदार व आम लोगों को अवगत कराना चाहते हैं. सबकी अपेक्षाएं तभी पूरी होगी, जब खदान चलेगा और कोयला निकलेगा. उक्त बातें एनके एरिया के नये महाप्रबंधक एमके राव ने बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत में कही.

उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि माइनिंग और सोशल इंजीनियरिंग पर मैं समान रूप से काम करना चाहता हूं. मेरे किसी कार्य से इस कोयला क्षेत्र का अंतिम गरीब व्यक्ति को कष्ट न हो, इसकी चिंता करते हुए काम करना मैंने तय किया है.
ग्रामीण व विस्थापित खदानों का विस्तारीकरण में अपना सहयोग दें, उनका हक और अधिकार में बगैर कोई कटौती किये अच्छे औद्योगिक वातावरण में एनके एरिया का विकास होगा. चूरी भूमिगत खदान को अपग्रेड करने के लक्ष्य को उन्होंने बड़ा काम बताया. कहा कि रोहिणी दो साल और डकरा लगभग पांच साल चलेगा.
इस बीच नया और अब तक का सबसे बड़ा रोहिणी करकट्टा ओसीपी चालू हो जायेगा. पुरनाडीह में वन विभाग की जमीन मिल गयी है. केडीएच क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजना है और जमीन के अभाव के कारण यहां कोयला खनन का काम नहीं हो पा रहा है. इस परियोजना को मैंने प्राथमिकता पर रखते हुए एक चुनौती के रूप में लिया है.100 लाख टन सालाना कोयला उत्पादन की क्षमता वाला करकट्टा-रोहिणी ओपेन कास्ट माइन को खोलने का कार्य कागज पर लगभग पूरा हो चुका है. साल के अंत तक यह काम जमीन पर दिखने लगेगा.
डकरा अस्पताल में जल्द बड़ा बदलाव होगा
डकरा अस्पताल की समस्या से मैं पूरी तरह अवगत हूं. यहां बहुत जल्द बड़ा बदलाव होगा. समस्या की जड़ की पहचान हो गयी है. बीजूपाड़ा से डकरा, पिपरवार, टंडवा तक की खराब सड़क व मोबाइल की खराब सर्विस मामले की जानकारी मैंने सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह को दी है. उन्होंने राज्य सरकार और मोबाइल कंपनी से संपर्क बना कर इसका समाधान कराने की बात कही है.12 साल से बंद डकरा केंद्रीय विद्यालय मामले की जानकारी मुझे मिली है. जल्द ही निरीक्षण कर इस पर काम किया जायेगा. क्षतिपूरक अवकाश कोई विवाद नहीं है. शीघ्र ही श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि और ऑफिसर एसोसिएशन के लोगो से बात कर संशय को दूर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें