Advertisement
चूरी भूमिगत खदान में लगा कन्वेयर बेल्ट
डकरा : एनके एरिया की एकमात्र भूमिगत परियोजना चूरी में कन्वेयर बेल्ट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. फिलहाल बेल्ट की टेस्टिंग की जा रही है. काम करनेवाली कंपनी आंध्र प्रदेश हेवी मशीनरी एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के कर्मी वशिष्ट तिवारी व राजेश राय ने बताया कि 20 मई तक कन्वेयर बेल्ट सीसीएल को […]
डकरा : एनके एरिया की एकमात्र भूमिगत परियोजना चूरी में कन्वेयर बेल्ट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. फिलहाल बेल्ट की टेस्टिंग की जा रही है. काम करनेवाली कंपनी आंध्र प्रदेश हेवी मशीनरी एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के कर्मी वशिष्ट तिवारी व राजेश राय ने बताया कि 20 मई तक कन्वेयर बेल्ट सीसीएल को हैंडओवर किया जा सकता है. इसके बाद का काम कंटिन्यूअस माइनर मशीन लगाने का काम जय माइनिंग को करना है. मशीन जून में लाने की बात है और अगस्त से उत्पादन चालू करना है.
हालांकि जय माइनिंग इस दिशा में अभी तक कोई काम शुरू नही किया है. इस संबंध में वशिष्ट तिवारी ने बताया कि कन्वेयर बेल्ट का काम कई चरण में बंटा हुआ था. चूरी खदान तीन किमी से अधिक गहरा है. जहां काम करना काफी मुश्किल था. कंपनी की अत्याधुनिक व्यवस्था के कारण यह काम पूरा हो गया है. काम करने में 30 मजदूर लगातार एक साल तक लगे रहे. खदान के भीतर फेस फोन लगाया गया है जो किसी भी तरह की असुरक्षा को तुरंत उपर सूचना देगा. इसके बाद शीघ्र ही सुरक्षा के उपाय किये जा सकेंगे. यह व्यवस्था भी पहली बार भूमिगत खदान में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement