24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी राय में तीन दिवसीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता संपन्न

विद्या विकास समिति से जुड़े प्रांत भर के 36 विद्यालयों के 885 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया विजेता व उप विजेता टीमें पुरस्कृत की गयी पिपरवार : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में विद्या विकास समिति का 31वां प्रांतीय खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया. इसमें विद्या विकास समिति से […]

विद्या विकास समिति से जुड़े प्रांत भर के 36 विद्यालयों के 885 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया
विजेता व उप विजेता टीमें पुरस्कृत की गयी
पिपरवार : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में विद्या विकास समिति का 31वां प्रांतीय खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गया. इसमें विद्या विकास समिति से जुड़े प्रांत भर के 36 विद्यालयों के 885 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में कबड्डी के 40 व खो-खो के 28 मैच आयोजित हुए. इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
प्रतियोगिता के फाइनल में कबड्डी में बालक वर्ग में देवनगर बनाम गिरिडीह के बीच हुए मुकाबले में देवनगर की टीम विजयी रही. बालिका वर्ग में बाघमारा की टीम ने सिरका को हरा कर मैच जीत लिया. इसी प्रकार किशोर वर्ग में गिरिडीह ने चाईबासा को व किशोरी वर्ग में रतनपुर टुंडी की टीम ने पतरातु थर्मल को पराजित कर दिया.
खो-खो प्रतियोगिता के बाल वर्ग में रजरप्पा ने पेटरवार को व बालिका वर्ग में सिसई आश्रम ने रजरप्पा को हराया. किशोर वर्ग में सिसई कुदरा ने गुमला व किशोरी वर्ग में कुंदरिया ने फुसरो से मैच जीत लिया. विजेता व उप विजेता टीमों को संभाग निरीक्षक गोपेश घोष, मोतीलाल अग्रवाल, राजेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव फलेश्वर महतो व प्रधानाचार्य गणेश महतो ने पुरस्कृत किया. आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्यों व सभी शिक्षिकाओं की सक्रिय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें