खलारी : खलारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन बीडीओ गौतम प्रसाद साहू को सौंपा. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी को अविलंब वापस करने की मांग की. महिलाओं से संबंधित अपराध व अत्याचार पर तुरंत कार्रवाई करने, राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, राज्य व प्रखंड स्तर पर मनरेगा में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,
खलारी-बिजूपाड़ा मार्ग की जर्जर हालत को देखते हुए बरसात पूर्व मरम्मत कराने, प्रखंड में खराब चापाकलों को यथाशीघ्र मरम्मत कराने की मांग की गयी. ज्ञापन में राज्यपाल से समस्याओं के निराकरण के लिए दिशा निर्देश देने की अपील की गयी. ज्ञापन सौंपनेवालों में राजन सिंह राजा, राजेश सिंह मिंटू, साबीर अंसारी, गोपाल सिंह, शेख शफीक अंसारी, मो अब्बास, विक्की सिंह, शिव प्रसाद चौहान, राजा केसरी, तेजनारायण सिंह, सलामत अंसारी, जहीर अंसारी, अजय गुप्ता, उमेश राम, अनिता देवी, आशा देवी, हेमंती देवी, राजेश्वर सिंह, विजय लोहरा, संजय राम, शंकर सिंह, रूपेश मिश्रा, अरविंद सिंह, प्रकाश कुजूर, संगीता देवी, कमल किशोर ठाकुर, शब्बीर अंसारी आदि शामिल थे.