सिल्ली : रामपुर से बरलंगा जाने वाली सड़क पर स्वर्णरेखा नदी पर निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से हो रहे इस पुल के निर्माण कार्य में सरकारी नियमों की अनदेखी की जा रही है. इस संबंध में रांची जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण उपाध्यक्ष नगेंद्र नाथ गोस्वामी ने संबंधित विभाग के सचिव को पत्र भेज कर इसकी जांच कराने की मांग की है.
पत्र में उन्होंने कहा है कि कार्यस्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है़ निर्धारित दर से कम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. इसके अलावा श्री गोस्वामी ने सूचना के अधिकार के तहत भी योजना से संबंधित कई जानकारी विभाग से मांगी है़.