Advertisement
सिल्ली : रघुनाथ महतो की जलायी मशाल बुझने नहीं देंगे
सिल्ली : चुआड़ आंदोलन के महानायक अमर शहीद रघुनाथ महतो ने अपने देश, समाज व संस्कृति के लिए प्राणों की आहुति दी थी. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए वे इस किता लोटा की भूमि पर शहीद हो गये थे. उनके खून से सनी इस मिट्टी का सम्मान करने की जिम्मेवारी हमारी है. रघुनाथ महतो की […]
सिल्ली : चुआड़ आंदोलन के महानायक अमर शहीद रघुनाथ महतो ने अपने देश, समाज व संस्कृति के लिए प्राणों की आहुति दी थी. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए वे इस किता लोटा की भूमि पर शहीद हो गये थे. उनके खून से सनी इस मिट्टी का सम्मान करने की जिम्मेवारी हमारी है.
रघुनाथ महतो की यह श्रद्धांजलि सभा देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए संकल्प लेने का अवसर है. रघुनाथ महतो ने जो मशाल जलायी है, उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य विकास परिषद के उपाध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कही. वे गुरुवार को किता के चापाटांड़ में रघुनाथ महतो की शहादत दिवस के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमें अपने देश का इतिहास जानने की आवश्यकता है. सुदेश ने रघुनाथ महतो स्मारक समिति के प्रयासों की भी सराहना की. समारोह का संचालन सुनील कुमार सिंह व शिवशंकर प्रसाद ने किया. मौके पर सिल्ली प्रमुख रेखा देवी, जिप सदस्य गौतम साहू, वीणा देवी, पंसस अनिता पारी, शशिभूषण महतो, प्रो श्रीकांत महतो, शहीद रघुनाथ महतो के वंशज भोलानाथ महतो, जयपाल सिंह, प्रो वृंदावन महतो, मुखिया वरुण मांझी, डब्लू महली, रतनलाल महतो, संजय सिद्धार्थ, रतन कुमार महतो, श्रवण मुंडा, कालीपद महतो, जगदीश महतो आदि मौजूद थे. रघुनाथ महतो स्मारक समिति ने अतिथियों को सम्मानित किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए : कार्यक्रम के दौरान रिदम डांस व सुजेन ग्रुप सहित स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत-नृत्य व नाट्य गीतों से लोगों का मनोरंजन किया.
प्रतिमा पर माल्यार्पण : कार्यक्रम से पूर्व आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने रांची-पुरुलिया मार्ग पर बुढ़ाम स्थित अमर शहीद रघुनाथ महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके अलावे उन्होंने लोटा व किता में शहीद स्थलों पर भी माल्यार्पण किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement