ग्रामीण बैठक कर मामले को रफा-दफा करने के की कोशिश में थे
हत्या का शक पड़ोस के गांव के व्यक्ति पर
पिपरवार : केरेडारी थाना क्षेत्र के कसीयातरी निवासी महेंद्र गंझू की हत्या सिर पर पत्थर से मारकर कर दी गयी. वह बचरा में राज मिस्त्री का काम करता था. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन शव घर ले आये.
जानकारी के अनुसार ग्रामीण पंचायती कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर ही रहे थे कि इसी बीच किसी ने इसकी सूचना केरेडारी थाना को दे दी.
सूचना मिलने के बाद केरेडारी पुलिस डीएसपी कृष्ण कुमार महतो के नेतृत्व में रविवार को कसीयातरी पहुंची व शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेजा. परिजनों के अनुसार महेंद्र गंझू (30 वर्ष, पिता विदेशी गंझू) शुक्रवार की सुबह काम के लिए निकला था. इसके बाद घर नहीं पहुंचा. शनिवार की सुबह उसके मोबाइल पर फोन किया गया, तो पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति ने फोन रिसीव किया.
उसने बताया कि महेंद्र महतो का शव रेल लाइन पर पड़ा है. महेंद्र के परिजनों को उक्त व्यक्ति पर शक है. बताया जाता है कि वह व्यक्ति भी बचरा में मजदूरी करता है. उसी के पास महेंद्र गंझू का मोबाइल फोन भी है. घटना के बाद वह फरार बताया जा रहा है.