खूंटी : पीएलएफआइ के एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप दस्ते के चार उग्रवादियों को कर्रा के नगड़ा जंगल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में सुखदेव सिंह, चंद्र किशोर गोप, अकबर गोप (सभी बकसपुर साकेटोली निवासी) सहित नगड़ा निवासी अर्जुन ओहदार शामिल है.
इनके पास से एक बंदूक, .315 का राइफल, छह कारतूस, लेवी में प्रयुक्त मोबाइल दो सहित पीएलएफआइ का रसीद के दो बुक बरामद हुए हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पीएलएफआइ के हार्डकोर उग्रवादी अजीत संगा (सुनरूई निवासी) को भी तपकारा बाजार से गिरफ्तार कर लिया .
किसी बड़ी घटना की हो रही थी तैयारी : एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि तिलकेश्वर गोप के निर्देश पर उक्त उग्रवादी नगड़ा जंगल के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.
ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, कर्रा थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, दारोगा जवाहर चौधरी पुलिस बल के साथ नगड़ा जंगल के समीप पहुंचे. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे, लेकिन खदेड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. चंद्र किशोर गोप की तलाश पुलिस को दो मामलों में थी.