Advertisement
झारखंड : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था पीएलएफआइ उग्रवादी, हुआ गिरफ्तार
खलारी : खलारी अंचल पुलिस व सशस्त्र सीमा बल ने संयुक्त छापेमारी में पीएलएफआइ उग्रवादी गोल्डेन यादव उर्फ गौतम यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. इसके खिलाफ मैक्लुस्कीगंज थाना में आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि […]
खलारी : खलारी अंचल पुलिस व सशस्त्र सीमा बल ने संयुक्त छापेमारी में पीएलएफआइ उग्रवादी गोल्डेन यादव उर्फ गौतम यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
इसके खिलाफ मैक्लुस्कीगंज थाना में आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि मैक्लुस्कीगंज थानांतर्गत बाजारटांड़ खलारी (बहेरटांड़) स्थित गोल्डेन यादव उर्फ गौतम यादव के घर से 315 बोर का एक लोडेड कट्टा, तीन कट्टा तथा .315 बोर की आठ जिंदा गोली व पीएलएफआइ का चार लेटर पैड बरामद किया गया. पूछताछ में गोल्डेन यादव ने बताया कि उसे पीएलएफआइ के एरिया कमांडर के रूप में संगठन का कार्यभार सौंपा गया था. डीएसपी ने बताया कि गोल्डेन यादव कोयला व्यवसायी तथा ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. वह संगठन में युवा दस्ता मजबूत करने का काम कर रहा था.
छापेमारी में खलारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल, एसएसबी 26वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी चिंतामणि रजक, एसएसबी के सअनि एसएस चौहान, खलारी के सअनि वाइपी सिंह, हवलदार राजबल्लभ राय, आरक्षी विजय आनंद रजक, बिंदेश्वर यादव, ख्रीस्तानंद गुड़िया, अंगरक्षक विनय इंदवार, विनोद उरांव व चालक अरविंद कुमार तिवारी शामिल थे.
गोल्डेन पर दर्ज हैं कई मामले
डीएसपी के अनुसार गोल्डेन यादव हाल ही में जेल से छूट कर आया था. उसके खिलाफ खलारी व मैक्लुस्कीगंज थाना में मामला दर्ज है. गोल्डेन जुलाई 2016 में खलारी क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के वाहनों को जलाने का भी आरोपी है. इस संबंध में खलारी थाना में मामला दर्ज है. वहीं मैक्लुस्कीगंज में हथियार के साथ पकड़ा गया था, जिस संबंध में कांड संख्या 28/16 दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement