खलारी : खलारी का बाजार होली के सामान से सज गया है. केडी बाजार, शहीद चौक, डकरा, धमधमिया, मैक्लुस्कीगंज आदि जगहों में रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटे व पटाखे की दुकान लगायी गयी है. कोयलांचल के प्रमुख बाजार केडी रोड के अगल-बगल में रंग-पिचकारी की सर्वाधिक दुकानें लगी है. बाजार में पारंपरिक गुलाल से हट कर सेंटेड अबीर, चाइनीज पिचकारी की भरमार हैं. होलिका दहन के लिए पटाखे भी बिक रहे हैं. बाजार में 10 रुपये से लेकर साढ़े तीन सौ रुपये तक की पिचकारी बिक रही है..
वहीं कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है. बच्चे से लेकर बड़े तक होली के लिए कुर्ता-पायजामा सहित अन्य वस्त्र खरीद रहे हैं. बच्चों को तरह-तरह के मुखौटे खूब भा रहे हैं. इधर होलिका दहन के लिए गली-मुहल्लों में लकड़ियां इकट्ठा करने का काम भी जारी है. कई लोगों पर तो अभी से ही होली का खुमार चढ़ने लगा है.