सिमरिया : प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बंद है़ इसका असर स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर पड़ रहा है़ उमवि सबानो, उप्रावि खुटेरवा में दो माह से, उमवि गोवा कला में एक सप्ताह से राशि के अभाव में एमडीएम बंद है़ विद्यालय में मध्याह्न् भोजन नहीं मिलने के कारण बच्चों स्कूल जाना नहीं चाहते है़ दूसरे व तीसरे क्लास के बच्चे संजीत, सुदीप ने कहा कि स्कूल में खाना नहीं मिलता है़.
इसके कारण खाली पेट रहते है़ं उमवि सबानो के अध्यक्ष तारा चंद ने बताया कि राशि उपलब्ध नहीं होने से विद्यालय में एमडीएम बंद है़ उप्रावि खुटेरवा के सचिव सीमा साहनी ने कहा कि एमडीएम बंद होने की सूचना दी गयी है, लेकिन अब तक राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है़ इधर बीइइओ से संपर्क करने की कोशिश करने पर मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया़.