खूंटी : मुरहू पुलिस ने कूड़ापूति पंचायत के मुखिया दशाय मुंडा को गोली मार कर घायल करने के मुख्य आरोपी दुर्गन हस्सा उर्फ टेरेंग (ओतोंगओड़ा) को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 315 बोर की लोडेड पिस्तौल व एक कारतूस मिला है. घटना में शामिल जीतराय मुंडा व बच्चन मुंडा की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक उक्त दोनों भाकपा (माओवादी) के सक्रिय सदस्य हैं. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि दुर्गन हस्सा खूंटी-तमाड़ पथ पर मारंगहादा मोड़ के समीप किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर प्रोबेशनर डीएसपी वरुण रजक, पुअनि अरुण कुमार दुबे व बमबम कुमार ने जवानों के साथ छापेमारी शुरू की.
पुलिस को देख दुर्गन भागने लगा, जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. पूछताछ में उसने 19 सितंबर 2017 को कूूड़ापूर्ति चौक पर रांची के पुलिसकर्मी अशियन पूर्ति की हत्या में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. दुर्गन हस्सा के खिलाफ मुरहू थाना में कांड संख्या 15/15, 26/15, 35/15 दर्ज है. सभी हत्या व आर्म्स एक्ट सहित 17 सीएलए एक्ट के हैं.