Advertisement
बेटियों को बेटों के समान शिक्षा दें
समाज के विकास के लिए एकजुट हों: गौतम सागर चतरा : विश्वकर्मा राणा समाज द्वारा चतरा कॉलेज के सामने स्थित मैदान में सोमवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरूआत बाबा विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर डॉ ललिता राणा, पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा व प्रदेश […]
समाज के विकास के लिए एकजुट हों: गौतम सागर
चतरा : विश्वकर्मा राणा समाज द्वारा चतरा कॉलेज के सामने स्थित मैदान में सोमवार को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरूआत बाबा विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर डॉ ललिता राणा, पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा व प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डोमन राणा व संचालन डीके राणा व मुन्ना राणा ने किया.
वहीं ज्योति कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षित होना जरूरी हैं. उन्होंने बेटों के समान बेटियों को भी शिक्षा देने की बात कही. पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा, विकास संभव नहीं है.
एकजुट होकर सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. समाज में शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए लोगो को आगे लाना होगा. शराब के कारण कई घर परिवार उजड़ रहे हैं.
राणा समाज एक से बढ़ कर एक कलाकृति बनाता है, लेकिन आमदनी का अधिकांश हिस्सा शराब पर खर्च होता हैं. कार्यक्रम में विनोद शर्मा, राजेंद्र राणा, भगवान दास, प्रोफेसर जगदीश राणा, प्रदीप राणा, शिवलाल राणा, प्रोफेसर जद्दु राणा ने भी विचार रखे. इस अवसर पर प्रकाश राणा, शंभु राणा, अशोक राणा, महेंद्र राणा, तुलसी राणा, मंजीत राणा, अभय राणा, त्रिलोकी राणा के अलावा गया, बरही, धनबाद, पलामू व बोकारो से बड़ी संख्या में लोग आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement