Advertisement
झारखंड : खूंटी से अपहृत पीयूष को 19 दिनों बाद पुलिस ने कराया मुक्त
घटना में शामिल कार व मोटरसाइकिल बरामद खूंटी : खूंटी के पिपराटोली से अपहृत पीयूष को पुलिस ने मुक्त करा लिया है. उसकी बरामदगी अपहरण किये जाने के बाद 19वें दिन सिमडेगा से हुई. मंगलवार को खूंटी के जिला पुलिस मुख्यालय में डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अपहृत पीयूष कुमार […]
घटना में शामिल कार व मोटरसाइकिल बरामद
खूंटी : खूंटी के पिपराटोली से अपहृत पीयूष को पुलिस ने मुक्त करा लिया है. उसकी बरामदगी अपहरण किये जाने के बाद 19वें दिन सिमडेगा से हुई. मंगलवार को खूंटी के जिला पुलिस मुख्यालय में डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अपहृत पीयूष कुमार की सकुशल बरामदगी कर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है.
उक्त घटना को सुलझाना पुलिस के लिए चैलेंज था. पुलिस ने इसे स्वीकारा और खूंटी, रांची, सिमडेगा, गुमला एवं लोहरदगा जिला पुलिस ने एक टीम वर्क के तहत कार्य कर सफलता पायी. मौके पर पीयूष कुमार को भी पेश किया गया. विदित हो कि खूंटी के पत्थर व्यवसायी ज्योतिष कुमार के पुत्र पीयूष कुमार का गत 22 दिसंबर को खूंटी के पिपराटोली के समीप से अपहरण कर लिया गया था.
पीयूष रांची के तुपुदाना स्थित ब्रिजफोर्ड स्कूल का छात्र है.
अपहरण की घटना के बाद डीआइजी श्री होमकर ने उक्त गुत्थी को सुलझाने के लिए दो एसआइटी टीम गठित की थी. इसमें खूंटी, रांची, सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला जिले के पुलिस अधिकारियों सहित तकनीकी सेल को शामिल किया गया था. टीम ने बच्चे की खोज में दिल्ली, ओड़िशा आदि राज्यों में छापेमारी की. इस दौरान घटना में शामिल अपराधकर्मी शिवानंद राम (कॉलेज टोली कोलेबिरा) को खूंटी से गिरफ्तार किया गया. उसने घटना में शामिल अपराधियों के नाम का खुलासा किया. फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आठ जनवरी को सिमडेगा के शांतिनगर घोचो टोली में एक घर में छापेमारी की. पीयूष को वहां हाथ-पांव में सिक्कड़ से बांध कर रखा गया था. पीयूष की बरामदगी के साथ पुलिस ने मौके से अपराधी शिवम कुमार उर्फ गोलू (कंगसोेदे बानो निवासी) को गिरफ्तार कर लिया.
इस अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किया. साथ ही कमरे में रखे कंप्यूटर सेट व अन्य सामान बरामद किये गये. डीआइजी के अनुसार अपराधी लोकेशन का पता न चलने के लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर सेट का प्रयोग कर रहे थे. मोबाइल व नेट का प्रयोग न कर घटना की सीडी बनाकर जारी कर रहे थे. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके बयान पर घटना में प्रयुक्त टाटा विस्टा कार (जेएच01ए एआर 4098) को सिमडेगा जिला क्षेत्र सहित मोटरसाइकिल खूंटी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. घटना का मास्टर माइंड मुख्य आरोपी पीयूष का सगा मौसा दिनेश साहू अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
19वें दिन मिली सफलता : मंगलवार को पीयूष ज्यों ही प्रेस कांफ्रेंस के बाद बाहर निकला, मां ललिता देवी व अन्य परिजन उससे लिपट कर रो पड़े. सभी बार-बार पीयूष की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस का आभार प्रकट कर रहे थे.
पीयूष ने पत्रकारों को बताया कि अपहरण के बाद उसे संभवत: नशे की दवा खिलायी गयी थी. वह इतने दिनों तक कब कहां रहा, उसे इसके बारे में कुछ पता नहीं. उसने बताया कि उसे गत चार दिनों से सिमडेगा में हाथ-पांव बांध कर रखा गया व खाना दिन में महज दो बार दिया जाता था.
टीम के सदस्य पुरस्कृत किये गये : डीआइजी श्री होमकर ने एसपी खूंटी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसपी सिमडेगा दीपक सिन्हा, एएसपी अभियान अनुराग राज, रणवीर सिंह, नाजीर अख्तर (दोनों एसडीपीओ), मुख्यालय डीएसपी विकास आनंद लागुरी, प्रोबेशन डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम एवं वरुण रजक, पुलिस निरीक्षक अमिताभ राय, सरोज सिंह, एवं अहमद अलि, अरुण दुबे, अमित तिवारी, उदय गुप्ता, भगवान झा सहित टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुलिस कर्मियों को एक-एक हजार रुपये का विभागीय अवार्ड दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement