खूंटी : नगर पंचायत खूंटी का प्रयास एक कदम स्वच्छता की अोर रंग ला रहा है. लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं. सिटी मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में 801 लोगों के मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड करना लक्ष्य था, लेकिन लक्ष्य से ज्यादा 1249 लोगों के मोबाइल पर उक्त एप को डाउनलोड किया गया है. स्वच्छता एप के माध्यम से अबतक ग्रामीणों ने करीब 3500 शिकायत भेजी. इसमें विभाग द्वारा 94 प्रतिशत शिकायत दूर की गयी. कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सुबह व रात दो पालियों में सफाई चल रही है. डोर टू डोर कचरे का उठाव शुरू है. नगर पंचायत क्षेत्र में 126 सफाई व अन्य कर्मी कार्यरत हैं.
सड़क सहित डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए सात वाहन (ट्रैक्टर व अन्य) सहित समुचित संख्या में हैंड ट्रॉली विभाग के पास उपलब्ध है. कचहरी परिसर, दानी पब्लिक रोड, कदमा, कामंता, महुआ टोली में सामुदायिक शौचालय तैयार है. प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर करीब 21 लाख रुपये की लागत आयी है. बड़ाइक टोली, महादेव मंडा, हरिजन कॉलोनी, बेलाहाथी रोड आदि क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय पूर्व से है. कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप ने कहा कि विभाग की कोशिश स्वच्छता के हर मापदंड पर खरा उतरना है. विभाग इस दिशा में पूरी निष्ठा से कार्यरत है.