22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य : उपायुक्त

किसानों को 48 घंटे के अंदर राशि उनके खाते में भुगतान करें खूंटी : जिले में धान खरीद के लिए 11 धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले गये हैं. उक्त क्रय केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति के सुचारू रूप से संचालन के लिए उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं जनसेवकों को केंद्र प्रभारी के […]

किसानों को 48 घंटे के अंदर राशि उनके खाते में भुगतान करें

खूंटी : जिले में धान खरीद के लिए 11 धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले गये हैं. उक्त क्रय केंद्रों पर धान अधिप्राप्ति के सुचारू रूप से संचालन के लिए उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं जनसेवकों को केंद्र प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है.

धान 1550 रुपये प्रति क्विंटल एवं उत्तम धान 1590 रुपये प्रति क्विंटल से क्रय किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त प्रति क्विंटल 150 रुपये का बोनस भी दिया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि अधिक से अधिक किसानों को धान का उचित मूल्य मिले यह जिला प्रशासन का लक्ष्य है. साथ ही कहा कि लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की है.

धान अधिप्राप्ति के लिए अड़की लैंपस, खूंटी लैंपस, तारो सिलादोन लैंपस, हुटार लैंपस, मुरहू प्रखंड स्थित कोड़ाकेल लैंपस, कर्रा लैंपस, जम्हार बाजार, तोरपा लैंपस, अम्मा लैंपस, तथा रनिया लैंपस आदि में केंद्र बनाया गया है. उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने केंद्रों पर सुचारू रूप से धान क्रय कर क्रय संबंधी प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध करायें. उन्होंने 48 घंटे के अंदर राशि किसानों के खाते में भुगतान कराने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें