डालसा के सचिव फहीम किरमानी ने बताया कि हमें दिव्यांगों के साथ स्नेह और सहयोगात्मक व्यवहार करना चाहिए़ दिव्यांगों को सरकारी सेवाओं, प्रतियोगिता परीक्षा और शिक्षण संस्थानों में सरकार द्वारा अलग से आरक्षण की व्यवस्था की गयी है़ ऐसे लोगों को आरक्षण का फायदा उठाना चाहिए़ दिव्यांगों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा भी कई योजनाएं चलायी जा रही है़.
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को किसी प्रकार की परेशानी सरकारी योजना का लाभ पाने में हो तो वे डालसा से संपर्क कर सकते हैं. डालसा के पैनल अधिवक्ता मुकूल कुमार पाठक, मिलन कुमार दास और स्थायी लोक अदालत की सदस्य राधा रानी गंझू ने भी संबोधित किया़ उन्होंने दिव्यांगों के लिए बने कानून और उनके अधिकारों की जानकारी दी़ मौके पर डॉ आर प्रसाद, डॉ दीपा तिर्की, संजय, अंजू कच्छप, देवराज भगत सहित अन्य उपस्थित थे़