23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 शिक्षक जल्द पदस्थापित होंगे

खूंटी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्लस टू विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की थी. उपायुक्त ने बताया कि उक्त शिक्षकों के योगदान के लिए डीइओ को योगदान कराने एवं योगदान करनेवालेे शिक्षकों को उनकी शैक्षणिक, आवासीय, जाति प्रमाण आदि का मिलान संंबंधित मूल अभिलेख से कर सही […]

खूंटी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्लस टू विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की थी. उपायुक्त ने बताया कि उक्त शिक्षकों के योगदान के लिए डीइओ को योगदान कराने एवं योगदान करनेवालेे शिक्षकों को उनकी शैक्षणिक, आवासीय, जाति प्रमाण आदि का मिलान संंबंधित मूल अभिलेख से कर सही पाये जाने की स्थिति में ही उन्हें विद्यालय में योगदान दिलाने को कहा है.

नवनियुक्त शिक्षकों में भौतिकशास्त्र विषय के प्रदीप कुमार मिश्र ग्राम अकलवानी(गढ़वा) को श्रीहरि प्लस टू उच्च विद्यालय तोरपा, अवधेश कुमार ग्राम बनियाचापड़(गोपालगंज) को लक्ष्मीनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय मुरहू , रसायन शास्त्र विषय के लिए नंदिनी कुमारी (रांची) को लक्ष्मीनारायण प्लस टू उवि मुरहू, एबलिन पूर्ति ग्राम चालम बरटोली(मुरहू) को केबी प्लस टू उवि अड़की, कनु प्रिया ग्राम सुखदेवनगर(रांची) को श्रीहरि प्लस टू उवि तोरपा, तृप्ति सिन्हा( मोरहाबादी) को उत्क्रमित प्लस टू उवि रनिया, इतिहास विषय के लिए अतुल कुमार(तोरपा) को लक्ष्मीनारायण प्लस टू उवि मुरहू, ललिता किड़ो ग्राम पिथरा बांधटोली(सिमडेगा) को उत्क्रमित प्लस टू उवि रनिया, सरोज मुंडू ग्राम ओस्केया (मुरहू) एवं सुनीता लकड़ा ग्राम सांवा गिरजाटोली(कुरडेग) को श्रीहरि प्लस टू उवि तोरपा में पदस्थापन किया गया है.

एक अन्य जानकारी के मुताबिक जिले में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सदर अस्पताल व अन्य अस्पताल सहित चिह्नित विद्यालय में भवनों का समेकित जीर्णोद्धार किया गया जायेगा. डीसी डॉ मनीष रंजन ने बताया कि इस योजना के तहत लोकहित को ध्यान में रखते हुए मेसो अस्पताल भवनों का प्राथमिकता के आधार पर जीर्णोद्धार किया जायेगा.

कार्य के लिए परियोजना निदेशक आइटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को आपस में समन्वय स्थापित कर मेसो अस्पताल भवनों का संयुक्त निरीक्षण कर प्रस्ताव भेजने एवं जीर्णोद्धार किये गए भवन को अगले कम से कम पांच वर्षों तक भवन संंबंधी किसी कार्य की आवश्यकता न हो, इस पर विशेष ध्यान रखने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें