बैठक. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने कहा
खूंटी : विकास के हर मोर्चे पर रघुवर दास की सरकार विफल है. भ्रष्टाचार को खत्म करने व विकास के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है. राज्य में ठेकेदारी प्रथा चरम पर है.
भाजपा को आगामी चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेगा. यह बात शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड एवं संबंधित इवेंट के नाम पर सरकार ने करीब 500 करोड़ खर्च किये. सरकार को बताना चाहिए कि एमओयू के बाद आखिर एक भी नये उद्योग क्यों नहीं धरातल पर उतरे. उन्हाेंने कहा कि विकास के नाम पर प्राक्कलन बढ़ा दिया रहा है.
मुख्य सचिव की भूमिका भी संदेहास्पद है. कांग्रेस पार्टी एवं सहयोगी दल इसका जल्द मुखर विरोध राज्य में शुरू करेगी. उन्होंने अभी से ही कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस समारोह में करोड़ों रुपये सीएम रघुवर दास ने अपनी व भाजपा की होर्डिंग आदि पर खर्च किये.
समारोह सरकारी नहीं, मानो भाजपा का था. पूर्व की सरकार में सरकारी राशि का दुरुपयोग ऐसा कभी नहीं हुआ था. नॉलेज सिटी की भूमि पर रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की नींव रख कर जिले की जनता को छला गया है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी ने कहा कि आनेवाला चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक सशक्त संगठन के रूप में फिर से जनता के सामने आयेगा. बैठक में संगठन के सशक्तीकरण के बाबत कई निर्णय लिये गये.
बैठक में शामिल लोग
मौके पर परमानंद कश्यप, मदन मोहन शर्मा, सच्चिदानंद चौधरी, ओमप्रकाश मिश्र, प्रभाष जायसवाल, सुशील संगा, देवेश चौधरी, नरेंद्र श्रीवास्तव, नइमुद्दीन खां, मनोज यादव, पुनीत हेमरोम, धीरज गुड़िया, छत्रपाल साहू, महताब आलम, फिरोज आलम, प्रदीप देवघरिया, राजेंद्र भगत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.