मुरहू पुलिस ने इस घटना में शामिल सम्राट गिरोह के विजय गोप सहित एक अन्य सदस्य जीवन हस्सा पूर्ति को गत 20 नवंबर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जानकारी के मुुताबिक घटना में जीतवाहन लोहरा के शामिल होने की सूचना मिलने पर जलटंडा के ग्रामीण उससे काफी खफा हो गये. घटना के बाद से गांव से फरार जीतवाहन लोहरा आज दोपहर में ज्योंही गांव आया. पूर्व नियोजित तरीके से ग्रामीणों ने उसे पकड़ा, फिर इसकी सूचना मुरहू पुलिस को दी. फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को अब इस घटना में शामिल सम्राट गिरोह के सरगना प्रदीप साहू की सरगर्मी से तलाश है.
Advertisement
ग्रामीणों ने शूटर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
खूंटी: मुरहू के बिचना में गत 19 नवंबर को किराना व्यवसायी संदीप कश्यप उर्फ बबलू की दुकान में गोलीबारी की घटना में फरार नामजद अभियुक्त मुरहू के जलटंडा निवासी व सम्राट गिरोह के सदस्य जीतवाहन लोहरा को ग्रामीणों ने बुधवार की शाम पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के […]
खूंटी: मुरहू के बिचना में गत 19 नवंबर को किराना व्यवसायी संदीप कश्यप उर्फ बबलू की दुकान में गोलीबारी की घटना में फरार नामजद अभियुक्त मुरहू के जलटंडा निवासी व सम्राट गिरोह के सदस्य जीतवाहन लोहरा को ग्रामीणों ने बुधवार की शाम पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के आला अधिकारी उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं.
गिरफ्तार जीतवाहन लोहरा ने पुलिस को बताया कि गिरोह सरगना प्रदीप साहू ने व्यवसायी संदीप कश्यप उर्फ बबलू से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं मिलने पर प्रदीप साहू ने उक्त व्यवसायी की हत्या करने के उद्देश्य से उसे एवं विजय गोप को व्यवसायी की हत्या की नियत से गोली चलवायी थी. गोली व्यवसायी को न लग कर एक ग्राहक को जा लगी थी. गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement