खूंटी : खूंटी में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर सीएम रघुवर दास और राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू पहुंचे . इस मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव झारखंड के ग्रामीण विकास श्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय परिसर के शिलान्यास के लिए उच्च शिक्षा विभाग का धन्यवाद देता हूं. स्वामी विवेकानन्द जी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते थे. युवा शक्ति हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. शिक्षा के साथ युवाओं के हाथ में हुनर देने के लिए हमने ये कदम उठाया है. हमारे झारखण्ड में बेरोजगारी है. इस विश्वविद्यालय में बच्चों को 3 साल का डिप्लोमा करवा कर सीआईएसएफ में जगह देंगे. छात्रों को स्किल्ड कर यानी हुनरमंद बनाकर यहीं रोजगार देंगे.
Advertisement
खूंटी : रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे सीएम व राज्यपाल
खूंटी : खूंटी में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर सीएम रघुवर दास और राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू पहुंचे . इस मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव झारखंड के ग्रामीण विकास श्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भीड़ को संबोधित करते हुए […]
मैं खूंटी की जनता को नमन करता हूं. मैं उन अराजकों को चुनौती देता हूं कि अगर विकास में बाधा बनोगे, तो कानून कड़ाई से अपना काम करेगा. हम यहीं से राज्यभर में शिक्षा देने का काम करेंगे. किसी भी बेहतर राज्य का मापदंड उसकी शिक्षा होती है.मैं आप सभी से निवेदन करने आया हूं कि मोमेंटम झारखंड के बाद राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, हमारे युवाओं को सक्षम बनाने में हमारा साथ दें. इस वित्तीय वर्ष में10 हजार 577 करोड़ हमने सिर्फ शिक्षा के लिए बजट निर्धारित किया है.
शिक्षा से ही हमारी किस्मत बदलेगी.हमारे बच्चे दूसरे राज्य में पढ़ने अपने मां बाप से दूर ना जायें. ना ही यहाँ का पैसा बाहर जाये. हमने राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है. इनमें से कई तो जल्द शुरु भी हो जाएंगे. देश में ऐसी शिक्षा होनी चाहिए जिससे चरित्र का निर्माण हो,बुद्धि का विकास हो,मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सके,इन्ही बातों को देखते हुए राज्य सरकार,कौशल विकास और रोजगार परक शिक्षा देने का काम कर रही है.मुझे खुशी है कि 3 साल में उच्च शिक्षा में बड़ा परिवर्तन आया है.गरीबी को मिटाने की सबसे बड़ी जड़ी बूटी है शिक्षा, खूंटी की वीरभूमि पर ऐसा लाल पैदा हुए जिन्होंने मुंडारी संस्कृति के लिए अपनी जान दे दी, खूंटी सबसे पिछड़े जिला है,राष्ट्र विरोधी शक्तियां यहां के लोगों को जन जंगल जमीन के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. वो गरीब को गरीब ही रखना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement