बैठक में उपस्थित अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि भाजपा अपने नीति व सिद्धांतों पर चलनेवाली पार्टी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के नीति व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है. आज विकास का काम तेजी से हो रहा है. विपक्ष की बोलती बंद है, उन्हें कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. विपक्ष सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है.
अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आम लोगों से जुड़ कर मजबूती से काम करें. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी तथा उन योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने का काम करें. बैठक में जिला 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कश्यप, भाजपा झारखंड प्रदेश के मंत्री व जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू, संतोष जायसवाल, तुलसी भगत, चंद्रशेखर गुप्ता, विनोद भगत आदि सहित जिला व मंडल कार्यसमिति के सदस्य तथा विभिन्न मंच मोरचा के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक का संचालन कृपा सिंधु बेहरा ने किया.