खूंटी: झरिया महिला संघ मुरहू ने शनिवार को डायन प्रथा व अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए मुरहू से खूंटी समाहरणालय तक साइकिल रैली निकाली. संघ के सदस्यों ने मौके पर जगह-जगह लोगों से डायन, जादू-टोना महज एक अंधविश्वास पर लोगों को जागरूक किया.
रैली के समाहरणालय भवन खूंटी पहुंचने पर प्रभारी उपायुक्त सह डीडीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने रैली का स्वागत किया. कहा कि डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है. संघ का यह प्रयास काफी सराहनीय है. मौके पर झरिया महिला समूह ने जागरूकता के क्षेत्र में काम करने के लिए कई मांगें रखी. जिस पर डीडीसी ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर संघ की जिनिद मिंज, सुषमा मुंडू, प्रियंका मेहता, अंकित, रंधीर, रवि आदि मौजूद थे.