ताकि ससमय दुर्घटना स्थलों पर एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. साथ ही सभी पीसीआर वैन में फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को पीआइयू के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर फर्स्ट एड संंबंधी प्रशिक्षण शिविर सभी थानों में लगाने को कहा. जिला परिवहन पदाधिकारी व पुलिस मुख्यालय उपाधीक्षक को वाहनों की सघन जांच करने, जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रशिक्षण प्राप्त नोडल शिक्षकों को सप्ताह में एक दिन हाई स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित क्लास का आयोजन करने का निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा आयोजित कर उत्कृष्ट स्थान पानेवाले छात्रों को पुरस्कृत करने को कहा. नगर पंचायत को क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने, वन प्रमंडल खूंटी को
Advertisement
सड़क हादसों में कमी लायें ट्रामा सेंटर जल्द बनायें
खूंटी: डीडीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने प्रोजेक्ट इंप्लिमेंटेशन यूनिट के सदस्यों को ब्लैक स्पॉटों को चिह्नित कर साइनेज एवं दीर्घकालीन सुधार करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल चाईबासा को सड़क चौड़ीकरण एवं गड्ढों को शीघ्र भरवाने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन खूंटी […]
खूंटी: डीडीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने प्रोजेक्ट इंप्लिमेंटेशन यूनिट के सदस्यों को ब्लैक स्पॉटों को चिह्नित कर साइनेज एवं दीर्घकालीन सुधार करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल चाईबासा को सड़क चौड़ीकरण एवं गड्ढों को शीघ्र भरवाने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन खूंटी को ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए आवश्यक कदम जल्द उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि जिला स्थित सभी एंबुलेंस को थाना के साथ टैग करने काे कहा.
बस ऑनर्स एसोसिएशन एवं पथ निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर मुख्य पथों पर वाहनों में सटने वाली डालियों को चिह्नित कर उसे कटवाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग को खूंटी-तमाड़ पथ के किनारे स्थित गड्ढों को भरने का निर्देश दिया. बैठक में संयुक्त परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा राजेश अमानुएल पात्रो, एसडीओ प्रणव पाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
दो स्पीड ब्रेकर की जरूरत : खूंटी के सदर अस्पताल के दो मुख्य द्वार के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है. अक्सर सदर अस्पताल के समीप मुख्य मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement