सम्मेलन के मुख्य अतिथि पौलुस सुरीन ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार किसानों का ऋण माफ नहीं करके पूंजीपतियों का 150 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया है. राज्य सरकार की नीति को समझने की जरूरत है. धर्मांतरण बिल लाकर सरकार संविधान के मौलिक अधिकार से छेड़छाड़ कर रही है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को पंचायत, गांव-गांव व बूथ स्तर पर ग्रामीणों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करने को कहा. कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की मजबूती हैं.
जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि आंध्र प्रदेश, बिहार व ओड़िशा के पूंजीपतियों को काम देकर यहां के लोगों से धोखा कर रही है. सभा को डेविड भंजर, शेख फिरोज, अड़की प्रमुख सीता नाग, उदय तोपनो, सामवेल सांगा, समी तोपनो ने संबोधित किया. संचालन प्रखंड सचिव अजय टोप्पो व धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष ने किया. मौके पर केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, जिला महासचिव गुलशन सिंह मुंडा, कोषाध्यक्ष भोला लाल, सुनील चौधरी, स्नेहलता कंडुलना, रवि चौधरी, बान सिंह मुंडा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.