उसने गरीबी में भी मेहनत कर पढ़ाई की और जिला टॉपर बनीं. माता-पिता की मौत के बाद उसकी परवरिश कर रहे मौसा के भी निधन के बाद वह बेसहारा हो गयी थी. वह पढ़ाई के लिए सीएम से जाकर मिली. सीमा की दर्द भरी कहानी सुन कर सीएम ने तुरंत डीसी श्रवण साय से सीमा की पढ़ाई के लिए सरकारी फंड से दो लाख रुपये देने को कहा. सीएम की घोषणा के बाद सीमा खुश है.
उन्होंने कहा कि मैं अब आगे की पढ़ाई कर सकूंगी. उसकी इच्छा है कि वह स्नातक की पढ़ाई कर नौकरी करे और समाज के लिए कुछ काम करे. सीएम ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला के तहत करमी उरांव, जतरी उरांव, मोंटी उरांव को योजना का लाभ दिया. 20 महिला समूह को 10-10 हजार रुपये का चेक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मुन्नी देवी, बासुदेव उरांव, नागेश्वर भगत समेत आठ लाभुकों को आच्छादित किया. अनुकंपा के आधार पर विशाल राम पासवान और सिद्धार्थ गौतम को नियुक्ति पत्र सौंपा. जबकि सिंचाई के लिए तीन लोगों का मध्यम व पांच को अधिक क्षमता वाला पंप सेट सुपुर्द किया गया.