उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह सब आपके कुशल नेतृत्व में ही संभव हो पायेगा. ग्राम सभा में ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर व बिजली तार जर्जर होने की शिकायत की. इस पर डीसी ने मुरहू बीडीओ को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने जल्द गांव को उज्ज्वला योजना से आच्छदित करने की बात कही. एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने ग्रामीणों को खुले में शौच से होनेवाले नुकसान से अवगत कराया. मौके पर बीडीअो, मुखिया सोमा कैथा, ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित थे.
Advertisement
डीसी ने ग्राम सभा में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए किया प्रेरित, कहा अोडीएफ करने में करें सहयोग
खूंटी: मुुरहू प्रखंड अंतर्गत गोड़ाटोली पंचायत के सुरून्दा गांव की ग्रामसभा में डीसी डॉ मनीष रंजन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया व स्वयं लाभुक के यहां लीच पीट गड्ढा खोद कर प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी दिलायी गयी. डीसी ने कहा कि खूंटी जिला […]
खूंटी: मुुरहू प्रखंड अंतर्गत गोड़ाटोली पंचायत के सुरून्दा गांव की ग्रामसभा में डीसी डॉ मनीष रंजन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया व स्वयं लाभुक के यहां लीच पीट गड्ढा खोद कर प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी दिलायी गयी. डीसी ने कहा कि खूंटी जिला को दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त करना है. इसके लिए मुखिया, जलसहिया, सखी मंडल व वार्ड सदस्यों को साथ मिलकर प्रयास करना होगा.
उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह सब आपके कुशल नेतृत्व में ही संभव हो पायेगा. ग्राम सभा में ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर व बिजली तार जर्जर होने की शिकायत की. इस पर डीसी ने मुरहू बीडीओ को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने जल्द गांव को उज्ज्वला योजना से आच्छदित करने की बात कही. एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने ग्रामीणों को खुले में शौच से होनेवाले नुकसान से अवगत कराया. मौके पर बीडीअो, मुखिया सोमा कैथा, ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement