खूंटी: धनतेरस के मौके पर खूंटी में मंगलवार को काफी चहल-पहल रही. लोगों ने जरूरत के अनुसार खरीदारी की. देर शाम तक बाजारों में लोगों की आवाजाही रही. धनतेरस को देखते हुए खूंटी मेन रोड सहित बाजारटांड़ की दुकानों को आकर्षित तरीके से सजाया गया था. शाम होते ही यहां भीड़ बढ़ गयी. नेताजी व भगत सिंह चौक की दुकानों की रौनक देखते ही बन रही थी.
बर्तन दुकानों समेत मोटरसाइकिल व इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की दुकानों में शाम में भीड़ काफी बढ़ गयी. जेवर दुकानों में भी देर शाम तक लोगों ने खरीदारी की. एक अनुमान के मुताबिक जिला में धनतेरस के दिन दो करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में लगभग 50 लाख की बिक्री होने का अनुमान है. इसी तरह छोटे-बड़े बर्तन दुकानों में करीब तीस लाख रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया गया. जेवर दुकानों में करीब बीस लाख से ज्यादा की खरीदारी लोगों ने की. वहीं करीब एक करोड़ की कार, बाइक व स्कूटी बिक्री होने का अनुमान लगाया गया.
कपड़े, मूर्ति व पटाखे की भी खरीदारी
दीवाली को लेकर रेडिमेड कपड़े की दुकान के अलावा पटाखे की दुकानों में भी भीड़ दिखी. महिला खरीदारों की संख्या ज्यादा थी. मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश, ग्वालिन व हाथी-घोड़ा की मूर्ति भी खूब बिकी.