खूंटी. मुरहू पुलिस ने अफीम तस्करी के फरार आरोपी अजय सोय (खूंटी थाना कांड संख्या 101/17) को शनिवार तड़के शांतिपुरी स्थित एक घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. एसपी को सूचना मिली थी कि आरोपी बिंदा निवासी अजय सोय मुरहू के शांतिपुरी में एक परिचित के घर आया हुआ है.
इसके बाद एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने शांतिपुरी मुहल्ले की घेराबंदी कर अजय सोय को धर दबोचा. टीम में में खूंटी थानेदार अहमद अली, मुरहू थानेदार अरुण कुमार दुबे शामिल थे. यह जानकारी एसडीपीओ रणवीर सिंह ने दी.