22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएस हाइस्कूल में किशोरियों की आवाज कार्यक्रम, डीसी ने कहा शोषण का खुल कर करें विरोध

खूंटी: भारतीय किसान संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को एसएस हाइस्कूल सभागार में किशोरियों की आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया. उदघाटन डीसी डॉ मनीष रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि किशोरियों व महिलाओं पर कहीं भी अत्याचार की बात सामने आती है, तो विरोध में अपनी आवाज बुलंद करें. ऐसा हुआ, तो समाज […]

खूंटी: भारतीय किसान संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को एसएस हाइस्कूल सभागार में किशोरियों की आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया. उदघाटन डीसी डॉ मनीष रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि किशोरियों व महिलाओं पर कहीं भी अत्याचार की बात सामने आती है, तो विरोध में अपनी आवाज बुलंद करें. ऐसा हुआ, तो समाज में एक नया बदलाव आयेगा.

उन्होंने किशोरियों को अपने हक व अधिकार पाने की दिशा में जागरूक होने पर बल दिया. कहा कि कहीं भी शोषण या अत्याचार की बात सामने आये, तो अविलंब उन्हें या फिर एसपी या नजदीकी थाना को सूचना दें. एसपी अश्विनी सिन्हा ने कहा कि पुलिस किशोरियों व महिलाओं पर अत्याचार मामले में गंभीर है. इस बाबत पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.

साथ ही अंधविश्वास व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए गांवों में पंपलेट, पोस्टर आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चल रहा है. भारतीय किसान संघ के निदेशक संजय मिश्र ने कहा कि एक आंकड़े के मुताबिक झारखंड में 37 प्रतिशत महिलाओं के साथ हिंसा होती है.

झारखंड में अबतक 1200 महिलाओं को डायन करार देकर मार दिया गया है. हर वर्ष लगभग 33000 बालक-बालिका बाल व्यापार या असुरक्षित पलायन के शिकार होते हैं. पद्मश्री सुनीता कृष्णन ने कहा कि किशोरियों व महिलाओं की बात करें, तो आज अधिकतर हिंसा हम सबों के मौन रहने के कारण होती है. परिवार की आजादी का दुरुपयोग नहीं वरन आजादी के साथ जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वहन करना है. मौके पर समेकित बाल संरक्षण संस्थान के निदेशक राजेश सिंह, झारखंड राज्य बाल कल्याण संरक्षण आयोग के सदस्य मनोज कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज राय, सुनील गुप्ता, प्रीति, प्रकाश सिंह, सहयोग विलेज के निदेशक डॉ मंजीत सिंह, राजा दुबे, रंजीता, शमीमुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें