खूंटी. झारखंड पार्टी के तत्वावधान में अड़की के बीरबांकी स्थित चुकलू मैदान में असफ सोय की अध्यक्षता में सभा हुई. केंद्रीय महासचिव सोमा मुंडा ने कहा कि यह विडंबना ही है कि चुकलू सहित बीरबांकी क्षेत्र आजादी के वर्षों बाद भी बुनियादी सुविधा से महरूम हैं. गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है.
गांवों के समुचित विकास के लिए पार्टी आंदोलन करेगी. केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय तोपनो ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल, धर्मांतरण बिल वापस लेने के लिए सरकार पर हर दबाव बनाने को तैयार है.
केंद्रीय युवा अध्यक्ष निकोदिम लकड़ा ने कहा कि गलत स्थानीयता परिभाषित कर बाहर के लोगों को यहां बसाने व झारखंड की जनता का अधिकार छीनने का काम किया गया है. अब्राहम हस्सा ने कहा कि जनता के अधिकार को लेकर 15 नवंबर को खूंटी के बाजारटांड़ में झापा की बड़ी सभा होगी. जिसमें आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी.